स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें !!२८ राज्य , १६१८ भाषाएँ , ६ धर्म , ६४०० जातियां , २९ प्रमुख त्यौहार , और देश सिर्फ एक मेरा भारत | मुझे अपने भारतीय होने पे गर्व है |...

आगे पढ़ें

युवराज _ 737 शुरू होने जा रहा है प्रारंभ नए पोस्ट्स का ... टिप्स और ट्रिक्स काफी हो चुके अब बात करते है कुछ नई .......

आगे पढ़े

शेयर मार्केट | कन्फ्यूजन ऑन दी एयर करीब करीब ३० महीनों के लम्बे इन्तेजार के बाद निफ्टी यानि के "नेशनल स्टॉक एक्सचेंज " का निर्देशांक 5400 के स्तर को पार करने में कामयाब रहा | इस दौरान बड़े ही आश्चर्य जनक गिरावट 2009 के अंत में नोवेम्बर से मार्च तक चाय रही और जिस दिन प्रणव....

आगे पढ़े

शेयर बाजार जानिए शेयर बाजार के बारे में : एक ऐसी जगह जहा आप पैसे देकर सीखते हो की "मै अभी इतना समझदार नहीं की आसानी से पैसे बना सकू " एक ऐसी जगह जहा पर आप अपनी ग़लती के लिए खुद जिम्मेदार हो और इस गलती की वजह से अपने पैसे भी गवा देते हो |...

आगे पढ़ें

twitter

Saturday, July 3, 2010

भारत बंद : एक प्रशंसक कदम

प्रथमतः मै अपना अपना पक्ष बता दू की मै किसी भी तरह के राजनैतिक पक्ष से ताल्लुक न ही रखता हु और न ही कोई खास दिलचस्पी है | और न ही मै चाहता हु की आम आदमी के निजी जिंदगी में बंद और इस तरह की कोई भी रुकावटें आये |
पर जब सरकार अपने दावे और हमें दिखाए गए सरे लुभावने सपनो के वादों को भुला कर खाना पीना भी मुहाल कर रही हो तो उसे इस बात का एहसास दिलाना बेहद जरुरी हो जाता है की अब नींद से जागो और कुछ काम भी करो |
वैसे अगर देखा जाये तो महंगाई कुछ दिन भर में नहीं बढ़ी है पर शायद विपक्ष ने ऐसी बड़ी पुकार नहीं उठाई थी की आम जनता को लगे की विपक्ष को उसका ख्याल है , देर आये दुरुस्त आये एक भला काम कर रहे है और मै विपक्ष के इस कदम का तः दिल से स्वागत करता हु और मानता हु की "भारत बंद " अनुकरणीय ना नहीं पर प्रशंसनीय कदम जरुर है | 
गैस , पेट्रोल , डीजल जैसी सदा बढ़ने वाली चीजो तक (बात वैसे ठीक नहीं है ) तो बात ठीक थी , पर यहाँ दाल , शक्कर . लहसुन . प्याज , अब किन किन चीजो के नाम गिनाये जो महँगी हुई है , हम सब अची तरह वाकिफ है की अब महंगाई हर जगह अपना साम्राज्य फैला चुकी है | 
कमरतोड़ महंगाई के चले माध्यम वर्गीय जहाँ परेशानी महसूस कर रहे है , और निचले हिस्से के लोग जो रोज काम पर जाकर अपना पेट पालते है वे उसी चीज को घर लेन में समर्थ है जो चीज जिस दिन सस्ती मिले | जो अक्सर ख़राब होने की कगार पे होती है या फिर जिन चीजों की डिमांड काम होती है | वैसे मेरी ही तहर आप भी महंगाई से काम या जादा परेशां हो रहे होंगे यो मेरी दरख्वास्त है की ५ जुलाई के भारत बंद में शामिल होकर अपना मत प्रदर्शित करे |

धन्यवाद् !

0 comments:

Post a Comment