स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें !!२८ राज्य , १६१८ भाषाएँ , ६ धर्म , ६४०० जातियां , २९ प्रमुख त्यौहार , और देश सिर्फ एक मेरा भारत | मुझे अपने भारतीय होने पे गर्व है |...

आगे पढ़ें

युवराज _ 737 शुरू होने जा रहा है प्रारंभ नए पोस्ट्स का ... टिप्स और ट्रिक्स काफी हो चुके अब बात करते है कुछ नई .......

आगे पढ़े

शेयर मार्केट | कन्फ्यूजन ऑन दी एयर करीब करीब ३० महीनों के लम्बे इन्तेजार के बाद निफ्टी यानि के "नेशनल स्टॉक एक्सचेंज " का निर्देशांक 5400 के स्तर को पार करने में कामयाब रहा | इस दौरान बड़े ही आश्चर्य जनक गिरावट 2009 के अंत में नोवेम्बर से मार्च तक चाय रही और जिस दिन प्रणव....

आगे पढ़े

शेयर बाजार जानिए शेयर बाजार के बारे में : एक ऐसी जगह जहा आप पैसे देकर सीखते हो की "मै अभी इतना समझदार नहीं की आसानी से पैसे बना सकू " एक ऐसी जगह जहा पर आप अपनी ग़लती के लिए खुद जिम्मेदार हो और इस गलती की वजह से अपने पैसे भी गवा देते हो |...

आगे पढ़ें

twitter

Monday, June 28, 2010

मोबाइल पब्लिसिटी का जंजाल

मै रिलायंस [GSM] यूजर हु , और इस परेशानी को काफी हद तक झेल चूका हु | इसीलिए मेरी सलाह है की आप भी सचेत रहे |
सभी मोबाइल ओपेरटर नई स्कीम और नए प्लान्स को एक्टिवेट करने के लिए मेसेजेस कर रहे है जिसे उनकी भाषा में V.A.S. (value added services ) कहा जाता है |

तो जनाब ऐसा लग रहा है जैसे 3G की शुरुआत करने से पहले जो इन्वेस्टमेंट की गई है उसे ग्राहकों से ही वसूल करना चाहते है | जब से 3G की नीलामी हुई है तब से शायद पब्लिसिटी डिपार्टमेंट को जैसे कंपनी की तरफ से टार्गेट दिया हो की किसी भी तरह कुछ परसेंट रकम इन प्लान्स और स्कीम्स को एक्टिवेट करने से पूरा करना हो |
अगर आप के मेसेग बॉक्स में भी कुछ इसी तरह के sms आ रहे है तो सावधानी से पढियेगा क्योकि होई भी ओपेरटर कोई भी / किसी भी प्रकार की सुविधा मुफ्त में नाही देता भले ही उस मेसेज में FREE! FREE!! FREE !!! लिखा हो , अगर वाकई में कोई सेवा एक्टिवेट करनी है तो आप सीधे Customer Care से बात करेँ और सेवा एक्टिवेट कराये .

अगर गलती से भी किसी नं पर कॉल कर के या समस कर के वो सर्विस एक्टिवेट करते है तो उसकी समय सीमा तक हमें भुगतान करना होता है | जो की १ महिना या फिर १५ दिन या १ हफ्ता इस दौरान हो सकता है |
 
     
                                { लोगो कंपनी की निजी संपत्ति है }
B.S.N.L. कुछ खास परेशानी कड़ी नहीं करता क्योंकि जनाब उनका नेटवर्क ठीक से काम करे तो ही कोई बात हम तक पहुंचे | न वक्त पे कॉल लगते है न ही आते है अतः उनका नेटवर्क शायद हमेशा ही कवरेग से बाहर रहता है |
और अगर आपको BSNL हे हिसी सेवा का लाभ लेना है तो सेवा एक्टिवेट करने का सन्देश या कॉल कर लेने के बाद धीरज बनाये रखे सेवा कंप्यूटर से संचालित होती है तो वहा कोई इंसानी टोटका काम नहीं करता , जैसे ही सर्वर पे आपकी सेवा एक्टिवे करने का नं आएगा तभी वो एक्टिवे होगी अतः जल्दबाजी में सन्देश  बार बार भेजना या बार बार कॉल करने से परहेज रखे |
जहा दुनिया पूरी तरह अपडेट हो चुकी है पर BSNL अभी तक अप टू डेट नहीं हो पाया है |



धन्यवाद !

0 comments:

Post a Comment