स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें !!२८ राज्य , १६१८ भाषाएँ , ६ धर्म , ६४०० जातियां , २९ प्रमुख त्यौहार , और देश सिर्फ एक मेरा भारत | मुझे अपने भारतीय होने पे गर्व है |...

आगे पढ़ें

युवराज _ 737 शुरू होने जा रहा है प्रारंभ नए पोस्ट्स का ... टिप्स और ट्रिक्स काफी हो चुके अब बात करते है कुछ नई .......

आगे पढ़े

शेयर मार्केट | कन्फ्यूजन ऑन दी एयर करीब करीब ३० महीनों के लम्बे इन्तेजार के बाद निफ्टी यानि के "नेशनल स्टॉक एक्सचेंज " का निर्देशांक 5400 के स्तर को पार करने में कामयाब रहा | इस दौरान बड़े ही आश्चर्य जनक गिरावट 2009 के अंत में नोवेम्बर से मार्च तक चाय रही और जिस दिन प्रणव....

आगे पढ़े

शेयर बाजार जानिए शेयर बाजार के बारे में : एक ऐसी जगह जहा आप पैसे देकर सीखते हो की "मै अभी इतना समझदार नहीं की आसानी से पैसे बना सकू " एक ऐसी जगह जहा पर आप अपनी ग़लती के लिए खुद जिम्मेदार हो और इस गलती की वजह से अपने पैसे भी गवा देते हो |...

आगे पढ़ें

twitter

Saturday, July 17, 2010

सोसिअल साइट्स | नेट अडिक्ट

सुना है की इंडिया को जवान हुए कई साल हो चुके, पर क्या इस जवान भारत में जवान इन्सान को समझदार माना जाता है ?
शायद आज तक तो नहीं !!!
क्युकी जवान हमेशा से विद्रोही और जल्दबाज़ रहे है अति भावुक और अति आक्रामक ...
कई ऐसे अपवाद है जिन्होंने साबित कर दिया की हम ठन्डे दिमाग से एक सृजनात्मक काम भी कर सकते है |
अगर आज की बात की जाये तो हर तरह गलाकाट प्रतिस्पर्धा शुमार पर है , जो लूट ने में जितना कुशल होगा बाज़ी मर जायेगा | हर वो शख्स जिसे कमाना है उसे कठोर और चलाक होने के साथ साथ एक ऐसा वक्ता बनना पड़ेगा जिसे सुनने की आदत नहीं और बोलने की लत हो |
ऐसे में महंगाई की उम्र बढ़ रही है और हर गृहस्थ अपने काम को बढाने मे लगा है | हर शख्स चाहता है की उसे कोई इन झंझटो से हटाकर किसी ऐसी दुनिया मे ले जाये जहा पैसो से जादा रिश्तो मे बंधे इन्सान के दिल की अहमियत हो , कोई ऐसा जिसके साथ कुछ ऐसे पल देखे जो अक्सर जगती आँखों से मुस्कान के साथ बुने हो , कोई ऐसा जिसे अतीत से कोई ताल्लुक ना हो और न ही भविष्य के बारे मे भाषणबाज़ |
बस अहमियत दे और प्यार से रहे फिर वो चाहे दोस्त हो या फिर ऐसे ही किसी रीशे का नाम लेकर आने वाला फ़रिश्ता | या फिर कुछ ऐसा जिसे टाइम पास का नाम देकर अपना दिल हल्का किया जाये |
दिन ब दिन घर का दायरा बढ़ता जा रहा है खास कर शहरो मे , और वो हर बीमारी जो शहर से होते हुए गाँव और कस्बो मे फ़ैल जाती है उसी तरह और एक बीमारी आई
" नेट अडिक्ट "
किसी से बात करना , दिल की बात शेयर करना और टाइमपास करना यहाँ तक तो बात ठीक थी पर जब यही आदत बन जाये और इस आदत से छुटकारा न पाया जाय तो समझ लेना की वो सर्दी का शिकार हो गया अब गोली लेनी होगी | जो की काफी हद तक उसी इन्सान के मानसिक संतुलन पे निर्भर करता है |
जो नेट अडिक्ट है | बस कोशिश करे और यही कोशिश इस दिक्कत से बहार निकलेगी |
वैसे आज हर इन्सान जो नेट यूजर है या फिर पढ़ा लिखा है वो जनता है की संपर्क  (कम्युनिकेशन) एक जरुरी बात है और उसका बहोत फायदा भी है पर
कहते है की एक बीमारी ठीक होने की गोली हिसाब सेली जाये तो बीमारी ठीक हो जाएगी पर अगर वही गोली बेहिसाब ली जाये तो नई बीमारी से निपटना पड़ेगा |

आशा करूँगा की आप इस गोली का इस्तेमाल अपने मन को हमेशा खुश और हरा भरा रखने की अदा जान जायेंगे और इसे एक मेडिसिन ही समझेंगे जो आपको स्वस्थ और प्रफुल्लित कर देगी |
धन्यवाद् !

0 comments:

Post a Comment